बहराइच 06 अगस्त। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने बताया कि जनपद बहराइच में गठित स्थाई लोक अदालत में आशुलिपिक एक पद के लिए जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवानिवृत्त कर्मचारियों से 16 अगस्त 2019 की साॅय 04ः00 बजे से तक आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। अधिकतम दो वर्ष के लिये एक निर्धारित मानदेय रू. 9000=00 प्रतिमाह पर अनुबन्धित कर योग्य अभ्यर्थी का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
जनपद न्यायाधीश ने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत्त कार्मिक तारा गल्र्स इण्टर कालेज बहराइच के निकट स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय, जनपद न्यायालय अथवा अधिकारिक वेबसाइट डीआईएसटीआरआईसीटीएस डाट ईसीओयूआरटीएस डाट जीओवी डाट इन/बहराइच से आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। भरे हुए आवेदन-पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच के कार्यालय में 16 अगस्त 2019 को अपरान्ह 04ः00 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। जनपद न्यायालय बहराइच के सभागार में 21 अगस्त 2019 को अपरान्ह 04ः30 बजे से साक्षात्कार आयोजित होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






