बहराइच 29 जुलाई। जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियन्त्रण कार्यक्रम के मूल्यांकन एवं पर्यवेक्षण हेतु जनपद स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टीबी फोरम का गठन कर दिया गया है। फोरम की 30 जुलाई को अपरान्ह 02ः00 बजे से विकास भवन सभागार में बैठक आहूत की गयी है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीबी टास्क फोर्स एवं टीबी फोरम में सहायक अभियन्ता जिला पंचायत, जिला विकास अधिकारी, कन्सल्टेन्ट डब्लूएचओ, अध्यक्ष आईएमए, करतार सिंह, चिकित्सा अधिकारी एफआईएआरटी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरसीएच, अध्यक्ष जिला पंचायत, अधिवक्ता जयप्रकाश वर्मा, जिला स्मन्वयक नेहरू युवा केन्द्र, क्षयवीर विकास अग्रवाल, नवी अहमद व राघवेेन्द्र सदस्य होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






