बहराइच 25 जुलाई। स्कूल चलो अभियान, संचारी रोग नियंत्रण तथा जनपद में हरित आवरण में वृद्धि के लिए वृक्षारोपण के प्रति आमजन में जनजागरूता पैदा किये जाने के उद्देश्य से शंकर इण्टर कालेज नानपारा में आयोजित गोष्ठी का मुख्य अतिथि आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री कुमार ने कहा कि प्रदेश के हरित आवरण में वृद्धि के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रदेश में 22 करोड़ पौध रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। श्री कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद ग्राम प्रधानों व शिक्षकों का आहवान्ह किया पौधरोपण कार्यक्रम को जन आन्दोलन का रूप देने में सहयोग प्रदान करें।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
आयुक्त श्री कुमार ने ग्राम प्रधानों व शिक्षकों से यह भी अपील की कि समस्त ग्राम पंचायतों में विभिन्न भूमि यथा सामुदायिक, नगर, रोड, स्कूल प्रांगण, निजी कास्त आदि पर ग्रामीणों की इच्छानुसार मनरेगा गाइडलाइन के अन्तर्गत वृक्षारोपण करायें और इस बात का भी प्रयास करें कि रोपित किये गये अधिक से अधिक पौध जीवित भी रहें। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों और शिक्षकों का आहवान्ह किया कि अधिक से अधिक लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सभी अभिभावकों को प्रेरित करें कि वह अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में संचालित हो रहे 03 महत्वपूर्ण अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से रैली, गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। श्री कुमार ने कहा कि इन तीनों अभियानों की सफलता का दारोमदार लोगों की जागरूकता पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कोई भी आयोजन आमजन के सहयोग बिना सफल नहीं हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि संचालित अभियान में शत-प्रतिशत जनसहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ब्लाक व ग्राम स्तर पर इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी श्री कुमार ने लोगों से अपील की कि अभियान से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को भरपूर सहयोग प्रदान करते हुए अपने आस-पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, अधिक से अधिक पौध रोपित करें तथा सभी बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे ताकि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच स्वच्छ, स्वस्थ्य, शिक्षित व हरा-भरा रहे। गोष्ठी को डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव व प्राथमिक विद्यालय मेहरबान नगर के सहायक अध्यापक धीरज कुमार ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व विद्यालय की छात्रा शिवानी सिंह व तान्या पाण्डेय ने सरस्वती वन्दना तथा आकांक्षा कनौजिया ने स्वागतगीत प्रस्तुत किया जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुराग श्रीवास्तव ने गोष्ठी का संचालन किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, खण्ड विकास अधिकारी बलहा एस.पी. सिंह अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






