बहराइच 24 जुलाई। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच विजय कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय हेतु नेशनल स्कालरशिप पोर्टल के माध्यम से संचालित छात्रवृत्ति योजना प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने तिथि दिनांक 15 जुलाई से 15 अक्टूबर 2019 तथा पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जुलाई से 31 अक्टूबर 2019 निर्धारित की गयी है। छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत पोर्टल पर दर्ज शिक्षण संस्थाओं/मदरसों को डि-एक्टिवेशन तथा नवीन प्रारूप पर सूचनाओं का पंजीकरण भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
श्री मिश्रा ने नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर दर्ज समस्त संस्थाओं/मदरसों से अपेक्षा की है कि छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में जारी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए समस्त सूचनाऐं अपडेट करना सुनिश्चित करें। अपडेशन के उपरान्त प्राप्त आवेदन की हाॅर्डकापी पर निर्धारित स्थान पर फोटो तथा अन्य समस्त वांछित अभिलेखों को सम्बन्धित विभाग के माध्यम से प्रमाणित तथा भौतिक सत्यापन कराते हुए कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बहराइच में तीन दिवस में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की वेबसाइट पर संस्था के विवरण के अपडेशन के उपरान्त ही आवेदन सम्बन्धी प्रक्रिया निष्पादित की जायेगी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर भारत सरकार की गाइडलाइन के क्रम में जनपद स्तर पर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग कार्यालय, बहराइच से सम्पर्क कर समयबद्ध कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






