बहराइच 23 जुलाई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अटल सोलर फोटोवोल्टैइक इरीगेशन पम्प योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के लिए 186 सोलर पम्प स्थापना का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके अन्तर्गत दो एचपी(डीसी) के 149 व दो एचपी (एसी) के 03, तीन एचपी (डीसी) के 21 व तीन एचपी (एसी) के 11 एवं पाॅच एचपी (एसी) के 02 कुल 186 सोलर पम्पों को कृषकों के प्रेक्षेत्रों पर ‘पहले बैंक ड्राफ्ट लाओ-पहले सोलर पम्प पाओ’ के आधार पर स्थापित किया जाना है। उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह ने बताया कि शासन स्तर से आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के विकास खण्डों हेतु लक्ष्य आवंटन कर दिया गया है। विकास खण्ड शिवपुर व विशेश्वरगंज में 11-11, चित्तौरा, हुज़ूरपुर, महसी, रिसिया व तेजवापुर में 12-12, बलहा व जरवल में 13-13, नवाबगंज में 14, कैसरगंज व फखरपुर में 15-15, पयागपुर में 16 तथा मिहींपुरवा में 18 सोलर पम्प अलग-अलग क्षमता के स्थापित कराये जायेंगे।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
विभिन्न क्षमता के सोलर पम्पों की लागत, केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देय अनुदान तथा कृषक अंश की जानकारी देते हुए डा. सिंह ने बताया कि 02े एच.पी. डी.सी. व ए.सी. सोलर पम्प के लिए निर्धारित कुल लागत रू. 1,24,420=00 के सापेक्ष केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का अनुदान रू. 87,094=00 तथा लाभार्थी कृषक का अंश रू. 37,326=00, तीन एच.पी. डी.सी. सोलर पम्प के लिए निर्धारित कुल लागत रू. 1,88,600=00 के सापेक्ष केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का अनुदान रू. 1,32,020=00 तथा लाभार्थी कृषक का अंश रू. 56,580=00, तीन एच.पी. ए.सी. सोलर पम्प के लिए निर्धारित कुल लागत रू. 1,84,554=00 के सापेक्ष केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का अनुदान रू. 1,29,188=00 तथा लाभार्थी कृषक का अंश रू. 55,366=20 निर्धारित है। इसी प्रकार पाॅच एच.पी. डी.सी. सोलर पम्प के लिए निर्धारित कुल लागत रू. 2,43,590=00 के सापेक्ष केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार का अनुदान रू. 97,436=00 तथा लाभार्थी कृषक का अंश रू. 1,46,154=00 लाभार्थी का अंश होगा। डा. सिंह ने बताया कि 02 एचपी(डीसी) के लिए मेसर्स कीर्ति सोलर लिमिटेड, पेएबुल एट कोलकटा, 03 एचपी (डीसी) के लिए मेसर्स रोटोमैक मोटर्स एण्ड कन्ट्रोल प्राईवेट लिमिटेड पेएबुल एट आनन्द गुजरात तथा 02 एचपी(एसी), 03 एचपी (एसी) एवं 05 एचपी सोलर पम्प के लिए मेसर्स शक्ति पम्प्स इण्डिया लिमिटेड पेएबुल एट लखनऊ के नाम कृषकों को लाभार्थी अंश का बैंक ड्राफ्ट बनवाना होगा। उप निदेशक कृषि ने समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि/कृषि रक्षा), प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार, प्रा. सहायक ग्रुप-सी तथा बी.टी.एम./ए.टी.एम. को निर्देशित किया है कि अपने विकास खण्ड अन्तर्गत योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए सोलर पम्पों के लिए निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति कराना सुनिश्चित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






