बहराइच 20 जुलाई। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उ.प्र. कानपुर द्वारा संचालित वर्ष 2019-20 हेतु अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों हेतु सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 में टेलरिंग ट्रेड हेतु 04 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इच्छुक पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच से आवेदन प्रपत्र निःशुल्क प्राप्त कर भरे हुए आवेदन-पत्र 10 अगस्त 2019 तक जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच में जमा कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, बहराइच ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है, जन्मतिथि/शैक्षिक योग्यता/जाति प्रामण पत्र, बैक खाता संख्या आईएफएससी कोड सहित छायाप्रति के साथ आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होना होगा। योजनान्तर्गत महिला अभ्यर्थी को 30 प्रतिशत एवं दिव्यांगजनों को 4 प्रतिशत आरक्षण दिये जाने का प्राविधान है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






