बहराइच 20 जुलाई। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी सुधीर दुबे ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनान्तर्गत आवेदित आवेदकों का साक्षात्कार जिला टास्क फोर्स कमेटी की उपस्थिति में 24 जुलाई 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से विकास भवन सभागार में आहूत किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक जिनके द्वारा 20 जुलाई 2019 तक ऋण आवेदन पत्र जमा किये गये हैं, साक्षात्कार में प्रतिभाग कर सकते हैं। साक्षातकार के लिए अभ्यर्थियों को जाति, आधार, अनुभव आदि की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार हेतु आने जाने का कोई मार्ग व्यय या भत्ता देय नहीं होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






