Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, April 29, 2025 5:26:57 AM

वीडियो देखें

विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ किसान दिवस 

विकास भवन सभागार में आयोजित हुआ किसान दिवस 

बहराइच 18 जुलाई। किसानों की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अध्यक्षता में किसान दिवस सम्पन्न हुआ। किसान दिवस के दौरान मौजूद किसानों द्वारा उठाई गयी समस्याओं के निराकरण के सम्बंध में मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा समय से निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया। किसान दिवस के दौरान सीडीओ ने गन्ना किसानों की समस्या पर प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि बैंक खाता आईएफसी कोड बदल जाने के कारण किसानों को समय से भुगतान प्राप्त होने में दिक्कत आ रही है। उन्होने कहा कि बैंक से लिस्ट मंगाई गयी है जल्द ही आपको भुगतान कर दिया जायेगा। किसानों ने चीनी मिल में बरामदे में चीनी के बोरे लगे होने पर आशंका जतायी। किसानों ने कहा कि 45 से 60 हजार कुण्टल चीनी बाहर बोरे में बरामदे में रखी हुई है बरसात होने के कारण सारी चीनी खराब होने का डर है। किसानों का कहना है कि अभी तक गन्ना भुगतान का 25 प्रतिशत रूपया ही मिला है। किसानों द्वारा बताया कि लघु एवं सीमांत कृषकों की कुछ पर्चियों के भुगतान में तो विलम्ब होता परन्तु बड़े किसानों की अधिक पर्चियों का भुगतान मिलों द्वारा कर दिया जाता है। श्री चैहान गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया शिकायत की जाॅच कराकर उचित कार्यवाही की जाये और यह सुनिश्चित कराया जाये गन्ना मूल्य भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता न होने पाये। सीडीओ श्री चैहान ने किसानों से कहा कि आपकी सुविधा के लिए रिलायन्स कम्पनी में बीमा प्रकिया चालू है बैंक स्वयं भी किसानों का बीमा कर रहा है जिसमें किसानों को नुकसान की भरपाई की जायेगी। उन्होने प्रदेश में धान, मक्का, अरहर की खेती पर विशेष बल दिया। केले की खेती पर विचार करते हुए किसानों से कहा गया कि आप इस प्रकार की खेती से भी लाभ कमा सकते है। किसानों ने गौ आश्रय स्थलों पर रहने वाले वाले पशुओं की उचित देखभाल व खाने-पीने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। किसानों द्वारा सुझाव दिया गया कि सभी विकासखण्डो में गौ आश्रय स्थल पर पशुओं के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। पयागपुर से आये बंगाली समुदाय के लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में जमुवानाला है जिसमें भयानक बाढ़ आने के कारण क्षेत्र की खेती बाढ़ग्रस्त हो जा रही है। उन्होने सीडीओ से अपेक्षित कार्यवाही की मांग की। उनके क्षेत्र की 5 किमी कच्ची सड़क को चकरोड बनाने की मांग की गयी। बंगाली समुदाय व जनपद में रह रहे पुर्नवासी परिवार को भूमि सुरक्षा प्रदान की जाये। कतिपय किसानों द्वारा विद्युत उपलब्धता समय से न होने की शिकायत की गयी। मटेरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कराये जाने का भी सुझाव दिया गया। प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसान विज्ञान केन्द्र में किसान भवन बनाया गया है जिसमें आवश्यक व्यवस्था न होने के कारण दूर-दराज से आने वाले किसानों को बैठने व रहने की बड़ी परेशानी होती है जिसपर सीडीओ ने इस भवन को दुरूस्त करने व उचित फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश दिए। रामफेरन पाण्डेय ने गौ आश्रय के सम्बंध में बताते हुए कहा कि अमकोलवा विशेश्वरगंज में गौशाला की स्थापना कराना उचित होगा। पंडित हनुमान प्रसाद शर्मा ने अवगत कराया कि गौशालाओं में गाये मर रही है उनकी उचित देखभाल नही हो पा रही है जिसकी उचित व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर सीडीओ अरविन्द चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी.सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी आर. डी वर्मा, सरयू नहर खण्ड प्रथम बहराइच अशोक कुमार, अधि. अभि. विद्युत मुकेश बाबू, कृष्ण कुमार, अधि. अभि. नलकूप खण्ड कमलेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व भारी संख्या में प्रगतिशील कृषक मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *