बहराइच 18 जुलाई। प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 01 से 31 जुलाई 2019 तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) अन्तर्गत बुधवार को विहान आवासीय बालिका विद्यालय बहराइच व सर्वोदय इंटर कालेज मिहींपुरवा में बालिका सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस सब इस्पेक्टर, महिला आरक्षी व अन्य मौजूद लोगों द्वारा बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, हिंसा के प्रकार, सुरक्षा के उपाय, बाल विवाह से होने वाली हानि, जेण्डर भेदभाव, साईबर हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला सहायता हेल्पलाइन 181 के साथ-साथ डायल 100 पुलिस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित महिला व पुरूष शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






