बहराइच 16 जुलाई। प्रदेश की बालिकाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 01 से 31 जुलाई 2019 तक संचालित ‘‘जुलाई अभियान’’ (कवच) अन्तर्गत सोमवार को थाना सुजौली के तहत शारदा सहायक परियोजना इण्टर कालेज कारीकोट जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मौजूद बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, हिंसा के प्रकार, सुरक्षा के उपाय, बाल विवाह से होने वाली हानि, जेण्डर भेदभाव, साईबर हिंसा के बारे में जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ चाइल्ड लाइन 1098, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला सहायता हेल्पलाइन 181 के साथ-साथ डायल 100 पुलिस के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने शासन द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा करते हुए कन्या सुमंगला योजना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही बालिकाओं से अपील की कि किसी प्रकार के उत्पीड़न पर चुप न रहें। श्री वर्मा ने कहा कि महिलाओं की चुप्पी के कारण ही ऐसे लोग अपने किये अपराधों की सजा पाने से बच जाते हैं। कार्यक्रमके दौरान महिला सहायता हेल्पलाइन 181 की वन्दना, रचना कटियार व पूनम द्वारा हेल्प द्वारा कार्य करने के तरीकों पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित महिला व पुरूष शिक्षक व बड़ी संख्या छात्राएं मौजूद रहीं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






