बहराइच 11 जुलाई। अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने जानकारी दी है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ से प्राप्त सूचना के अनुसार 10 से 13 जुलाई 2019 के मध्य जनपद पीलीभीत, प्रयागराज, चंदौली, वाराणसी, कौशाम्बी, मौनाथभंजन, फैजाबाद, रायबरेली, गोण्डा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, खीरी, रामपुर मुरादाबाद, बिजनौर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झाॅसी, संत कबीर नगर, बलिया, गोरखपुर, बरेली, कुशीनगर, देवरियां, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर, प्रतापगढ़, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, सीतापुर इत्यादि जिलों तथा उसके आस-पास के स्थानों में भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुमान के दृष्टिगत एडीएम श्री वर्मा ने जनपद बहराइच के समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार/राजस्व निरीक्षक/लेखपालों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्रो में किसी भी संभावित अपदा के मद्देनज़र सर्तकता दृष्टि बनाये रखे एवं किसी भी प्रकार की कोई घटना होने पर उसकी सूचना तत्काल आपदा कार्यालय के दूरभाष नम्बर 05252-230132, 9454416054 पर उपलब्ध करायें। श्री वर्मा ने आमजन से भी अपील की है कि मौसम विभाग के अनुमान को देखते हुए अपने स्तर पर भी सावधानी बरतें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






