बहराइच 04 जुलाई। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्कूल की छात्राओं को सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता प्रदान किये जाने के उद्देश्य से जनपद में 01 से 31 जुलाई 2019 तक आयोजित होने वाले ‘जुलाई अभियान’ के लिए बालिका विद्यालयों में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों हेतु रोस्टर का निर्धारण कर दिया गया है। निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि 06 जुलाई, 2019 को राम लखन राम संवारी देवी उ.मा.वि. रसूलपुर बेरिया में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एसआरबी इ.का. चिलवरिया, श्री सूर्य लाल यादव उ.मा.वि. बारागांव धरसवां, श्री शिव प्रसाद यादव इ.का. कृष्णानगर बहादुर, रामावती उ.मा.वि. रसूलपुर सरैया, बाबूराम उ.मा.वि. सिटकहना, बीएससी इ.का. कटरा बहादुरगंज, श्री सत्य साई इ.का.साईपुरम परसोहना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विन्धेश्वरी इ.का. राजी चैराहा, राजा भैया ममोरियल इ.का., राजकीय हाई स्कूल मैकूपुरवा महसी, डा राम मनोहर लोहिया इ.का. बभनियांफाटा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बीएनएस कृषि इ.का. शाहपुरकलां, पीटीएस इ.का. सेमरी बाजार मिहींपुरवा, अनीता मौर्या उ.मा.वि. खड़िया नैनिहा, पीटी राम सागर श्रद्धा प्रसाद मिश्रा उ.मा.वि. खुटेहना में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राजकीय उ.मा.वि गंगापुर, आरबीएस उ.मा.वि. बनकटा पयागपुर, एसएमएलके देवी डिग्री कालेज पिपरीमाफी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एसएमएलके देवी इ.का. व बाबू सुन्दर सिंह डिग्री कालेज हुजूरपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






