बहराइच 03 जुलाई। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में 04 जुलाई 2019 को प्रातः 09ः30 बजे से शासन के प्राथमिकता वाले 70 सूत्रीय कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गयी है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पुलिस, राजस्व, चकबन्दी, पंचायती राज, समाज कल्याण, प्राबेशन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वास्थ्य, मनरेगा, एनआरएलएम, बेसिक व माध्यमिक शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, नेडा, नगर निकाय, प्रधानमंत्री आवास (शहरी), आईसीडीएस, कृषि, विपणन, गन्ना, जल निगम, संख्या, लोक निर्माण, सरयू नहर, कौशल विकास, वन, उद्योग के साथ-साथ समस्त कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। सभी सम्बन्धित अधिकारियों से समस्त सूचनाओं के साथ ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






