बहराइच 03 जुलाई। उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु संचालित योजना के तहत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के उद्देश्य से जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र बहराइच द्वारा 04 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। जिसके लिए अर्हता रखने वाले इच्छुक व्यक्ति 20 जुलाई 2019 तक जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच में आवेदन-पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त, जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच ने बताया कि 04 माह के लिए आयोजित होने वाला निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम 02 तकनीकी ट्रेडों मेडिकल नर्सिंग (महिला) हेतु तथा प्लम्बरिंग (पुरूष) हेतु आयोजित किया जायेगा। दोनों ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए न्यूनतम आर्हता कक्षा 08 उत्तीर्ण निर्धारित है। इच्छुक ऐसे अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य है आवेदन कर सकते हैं। आवेदनकर्ता के पास जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, निवास प्रमाण-पत्र तथा बैंक का खाता नम्बर होना अनिवार्य होगा। प्रशिक्षण के सम्बन्ध में अन्य जानकारी प्राप्त करने तथा आवेदन-पत्र के प्रारूप के लिए जिला उद्योग केन्द्र, बहराइच से सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






