बहराइच 03 जुलाई। प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल का 03 जुलाई 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। श्रीमती जायसवाल निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार 03 जुलाई 2019 को अपरान्ह 04ः00 बजे बहराइच पहुॅच कर क्षेत्रीय भ्रमणोपरान्त निरीक्षण भवन बहराइच में रात्रि विश्राम करेंगी। श्रीमती जायसवाल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 04 जुलाई 2019 को प्रातः 09ः00 बजे प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय डीहा में स्कूल चलों अभियान अन्तर्गत जूता-मोज़ा, पाठ्य पुस्तके तथा ड्रेस का वितरण करेंगी तथा पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी। तदोपरान्त विकास खण्ड हरिहरपुर, श्रावस्ती अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय सिसर्या में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, स्कूल चलों अभियान अन्तर्गत जूता-मोज़ा, पाठ्य पुस्तके तथा ड्रेस का वितरण करेंगी। श्रीमती जायसवाल अपरान्ह 03ः00 बजे लखनऊ रोड गोलवाघाट स्थित कृष्णा प्लाई एवं हार्डवेयर एण्ड सिंह वुड एण्ड प्लाई शो-रूम का उद्घाटन कर अपरान्ह 03ः15 बजे वापस निरीक्षण भवन बहराइच आ जायेंगी। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्टेªट ने बताया कि आगे के कार्यक्रम श्रीमती जायसवाल के निर्देशानुसार जारी किये जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






