बहराइच 02 जुलाई। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जुलाई के प्रथम मंगलवार को तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, अपर उप जिलाधिकारी राजेश श्रीवास्तव के साथ आये हुए फरियादियों की समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई की और उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर इलाहाबाद बैंक, ग्राम विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, राजस्व, पूर्ति सहित अन्य विभागों की ओर से स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर चैकसहार के सिपाही लाल ने जानवरों के कारण हुईं गन्ना फसल की क्षति, जुबलीगंज की मुन्नी कादिर ने उत्पीड़न, लीलापारा के राम मिलन ने भूमि विवाद, खैराकलाॅ के वेद प्रकाश वर्मा ने कोटा निरस्त किये जाने, आम्बा पोखर के नन्द राम वर्मा ने अतिक्रमण हटवाये जाने, जलालपुर के भगवान प्रसाद ने विद्युत तार गिरने के सम्बन्ध में, लक्ष्मनपुर मटेही के मंज़ूर हसन ने अवैध कब्ज़ा हटवाये जाने, जमोग के राम कुमार जायसवाल ने ग्राम के कोटेदार द्वारा उत्पीड़न किये जाने, जगन्नाथपुर के इन्दवन ने खाद्यान्न दिलाये जाने तथा गोड़ियन टोला के लल्लू ने जल निकासी की उचित व्यवस्था कराये जाने के साथ-साथ अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, सचिव, मण्डी समिति नानपारा मुकेश तिवारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, थानाध्यक्ष व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील नानपारा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 150 में 15, महसी में प्राप्त 190 में 18, पयागपुर में प्राप्त 75 में 05, मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 60 में 04, कैसरगंज में प्राप्त 198 में 14 तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 70 में 14 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया साथ ही एसडीएम सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने मण्डी परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना बीमा योजना के 05 हिताधिकारियों को चेक का वितरण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






