बहराइच 02 जुलाई। अधि.अभि. ने जानकारी दी है कि 220 केवी ट्रांसमिशन उपकेन्द्र, गोण्डा पर मैसर्स बजाज इनर्जी लि. आईपीपी उतरौला एवं कुन्दरखी से मिलने वाली विद्युत आपूर्ति 16 जून 2019 से कोयले की कमी के कारण बन्द हो गयी है। जिसके कारण वर्तमान में देवीपाटन मण्डल को सीमित विद्युत आपूर्ति 220 केवी उपकेन्द्र सोहावल (फैजाबाद) एवं 220 उपकेन्द्र बस्ती से रोस्टिंग कराने के उपरान्त की जा रही है। अधि.अभि. विद्युत ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में कमी के कारण बहराइच के समस्त तहसील एवं ग्रामीण स्तर के पोषकों की आपूर्ति में चरणबद्ध तरीके से सांय 06ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक विद्युत कटौती 15 जुलाई 2019 तक पारेषण खण्ड द्वारा समय-समय पर की जायेगी। विद्युत कटौती के दृष्टिगत उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से पेय जल आदि की व्यवस्था पूर्व कर विभाग सहयोग प्रदान की अपेक्षा की है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






