बहराइच 26 जून। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने जानकारी दी है कि 29 जून 2019 अपरान्ह 03ः00 बजे से विकास खण्ड मिहींपुरवा अन्तर्गत ग्राम गोकुलपुर में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में चैपाल का आयोजन किया गया है। चैपाल के दौरान ग्राम में कराये गये विकास कार्यक्रमों की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण के साथ-साथ विभागीय अधिकारि द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बंध में आमजन को जानकारी प्रदान की जायेगी। इस सम्बन्ध में सीडीओ श्री चैहान ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं/कार्यो का चैपाल से पूर्व कर निरीक्षण कर लें, अन्यथा की स्थिति में जिलाधिकारी के निरीक्षण में कोई कमी अथवा शिकायत सामने आने पर सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्यवाही की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






