बहराइच 25 जून। अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बहराइच पवन कुमार ने बताया कि पथ विक्रेताओं के लिए सरकार चला रही है पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना। इस योजना के तहत मौके पर ही पहुॅचकर बायोमैट्रिक सिस्टम से दुकानदारों का निःशुल्क स्मार्ट कार्ड बनाया जायेगा। सभी पथ विक्रेताओं के लिए सरकार ने स्मार्ट कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है। अब शहर में पटरियों पर बिना स्मार्ट कार्ड के कोई भी दुकान नही लगा पायेगा। अधि.अधि. न.पा.परि. बहराइच ने बताया कि इस कार्य के लिए एक निजी एजेन्सी के.डी.सी. प्रा.लि. कम्पनी, गोमती नगर, लखनऊ को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। उन्होंने ऐसे सभी दुकानदार जो सड़क की पटरियों पर दुकाने लगाते हैं, से अपेक्षा की है कि अपने पास आधार कार्ड और मोबाइन ज़रूर रखें ताकि मौके पर ही कर्मचारी पहुॅचकर उनका बायोमैट्रिक स्मार्ट कार्ड बना सकें। उन्होंने बताया कि कार्यदायी एजेन्सी के.डी.सी. के प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार सिंह के मो.न. 9415867015 व सहायक सुनील सिंह के मो.न. 9670130700 पर सम्पर्क कर बायोमैट्रिक स्मार्ट कार्ड के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ई.ओ. श्री कुमार ने बताया कि स्मार्ट कार्ड बनवाये जाने की कार्यवाही को माह जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण कर लिया जाना है। ऐसे दुकानदार जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं होगा वह पटरियों पर दुकान नहीं लगा पायेंगे। उन्होंने बताया कि यह आदेश नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत पथ विक्रेताओं के लिए प्रभावी होगा। श्री कुमार ने बताया कि उक्त के सम्बन्ध में सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर, सहायक, परियोजना अधिकारी डूडा तथा सभासदों के बैठक भी की गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






