बहराइच। नानपारा नगरपालिका परिषद नानपारा स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही है नाली व नाले जाम पड़े हुए हैं नालियो मे भरी पड़ी गंदगी जिसकी वजह से भीषण गर्मी के मौसम में मच्छरों की भरमार संक्रामक रोग फैलने की आशंका नगर पालिका परिषद नानपारा का आलम यह है कि एक एक हफ्ते मे कूड़ा उठाने वाले वार्ड मे कूड़ा उठाने आते हैं आ रहा नही आ रहा सफाई के नाम पर सफाई कर्मी घर बैठे ले रहे हैं वेतन वार्ड नं 18 नई बस्ती में नालियों का निर्माण होने से जरा सी बरसात में लोगों के घरों में गंदा पानी भर जाता है व पूरी बस्ती तालाब में तब्दील नजर आती है
इस संबंध में नई बस्ती के निवासियों ने पिछली बरसात में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद नानपारा के अशोक तिवारी को मौके पर लाकर लोगों ने अपनी समस्या से रुबरु भी करवाया लेकिन अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन दिया जल्द ही नालियों का निर्माण कराकर इस समस्या से निजात दिलवाई जाएगी लेकिन आज तक अधिशासी अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंगी नई बस्ती एक बार नालियों का निर्माण शुरू भी करवाया लेकिन लगभग 50 मीटर नालियों का निर्माण वह भी अधूरा कार्य करवाया गया जबकि नई बस्ती के बगल में एक नाली वर्षों से निर्मित थे जिसको खुदवा करके चौड़ीकरण का रूप दिया गया उसमें नाली नाली का पानी बड़े नाले में निकास के लिए व्यवस्था की गई थी लेकिन धन का बंदरबांट होने की वजह से पूर्व निर्मित नाली का पानी उल्टा नई बस्ती में जा रहा है इस संबंध में जेई जय साहिबा भी मौके पर आई थी लेकिन स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






