बहराइच 16 जून। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ शनिवार को देर शाम मोहल्ला हमज़ापुरा क्षेत्र का भ्रमण कर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अन्तर्गत 03 लाभार्थियों को उनके आवासों की चाभी भेंट कर उन्हें गृह प्रवेश कराया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आवास योजना के लाभार्थियों से राशन कार्ड, गैस कनेक्शन, बिजली व पानी की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधि.अभि. विद्युत व जल निगम, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद बहराइच व जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि ऐसे सभी लाभार्थी जिनके पास बिजली, पानी, गैस कनेक्शन व राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें विभागीय योजनाओं से नियमानुसार तत्काल आच्छादित किया जाय। मोहल्ला हमज़ापुरा क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों श्रीमती कोमल पत्नी बचऊ, श्रीमती पिंकी पत्नी परमेश व श्रीमती पत्नी बृज लाल को उनके आवासों की चाभी भेंट कर गृह प्रवेश कराया तथा अन्य आवश्यक जानकारी भी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, अधि.अभि. विद्युत मुकेश बाबू, जल निगम के आर.बी. राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद पवन कुमार व पीओ डूडा संजय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






