बहराइच 16 जून। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले अन्य पिछड़े वर्ग के युवक-युवतियों को निःशुल्क ‘ओ’ लेवल/ट्रिपल सी (सी.सी.सी.) कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नीलीट से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान विभागीय वेबसाइट बीएसीकेडब्लूएआरडीडब्लूईएलएफएआरई डाट यूपी डाट एनआईसी डाट इन पर दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। मान्यता तथा परीक्षाफल/सर्टिफिकेट से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढ़ाचें का विवरण अपलोड करने की तिथि 20 जून 2019 निर्धारित की गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि उपर्युक्त अर्हता रखने वाली संस्थाएं उपरोक्त वेबसाइट पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त 22 जून 2019 को साॅय 05ः00 बजे से पूर्व आनलाइन आवेदन पत्र के साथ समस्त अभिलेखों की हार्डकापी निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आनलाइन आवेदन पत्र से सम्बन्धित समस्त अभिलेखों की हार्डकापी समय से निदेशालय स्तर पर जमा हो जाने के पश्चात ही आवेदन पूर्ण माना जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






