बहराइच 15 जून। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस के निरीक्षण के उपरान्त राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सालय बौण्डी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन चिकित्सालय में काफी संख्या में लोग उपचार के लिए आते है जिनका समुचित उपचार किया जाता है। चिकित्सालय में दवा आदि की प्रर्याप्त उपलब्धता है। मौजूद लोगों द्वारा चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए डा. के कार्यो की सराहना की गयी। इस अवसर पर तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा थानाध्यक्ष बौण्डी, सत्येन्द्र बहादुर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






