बहराइच 14 जून। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का सांसद बहराइच अक्षयबर लाल गोंड़ ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरान्त उन्होेने रक्तदान कर रहे लोगों से उमीद कर रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए उनका उत्साह वर्धन किया। शिविर के दौरान स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय के वैभव मिश्रा, नूर मोहम्मद, डा. अंकुर कुमार वर्मा, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के राम किशुन, जवाहर लाल शर्मा, अरविन्द कुमार, स्वंय सेवी संस्था सरणम् संस्थान के राजेश कुमार पाठक तथा दैनिक अमर उजाला से अतुल चन्द्र अवस्थी, आशीष कुमार शुक्ला, रजनी कांत यादव, राज कुमार पाण्डेय, मुनेश श्रीवास्तव, अभिषेक ठाकुर व समशुल हसन ने रक्तदान किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्री गोंड़ स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिल के. साहनी, सीएमएस डा. डी.के. सिंह, ब्लड बैंक के चिकित्सक डा. हीरालाल, डा संदीप सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि मानव शरीर में बहने वाला रक्त का कुछ अंग दान करने से बिना किसी नुकसान के किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाया जा सकता है। स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं सम्बद्ध चिकित्सालय अपने बहराइच जनपद के अलावा बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपदों के साथ-साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के मरीजों को भी चिकित्सीय सेवा प्रदान करता है। इस कारण यहां पर अधिक रक्त की आवश्यकता होती है। वक्ताओं ने अपील करते हुए कहा कि रक्तदान जैसे पूर्ण कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, रक्तदान महादान है। रक्तदान जैसे पुण्य कार्य का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में भाग ले सकें। कार्यक्रम के दौरान पांच बार रक्तदान करने वाली श्रीमती नीतू गुप्ता, सात बार रक्तदान करने वाले ज्ञानेन्द्र व आठ पर रक्तदान करने वाले ओमप्रकाश को सांसद श्री गोड़ ने सम्मानित किया। इस अवसर पर किसान स्नात्कोत्तर महाविद्यालय के मेजर डा. एस.पी. सिंह, पूर्व सीएमएस डा. ओपी पाण्डेय सहित अन्य चिकित्सक गणमान्यजन व भारी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






