बहराइच 10 जून। विगत 08 जून को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया के औचक निरीक्षण के लिए पहुॅचे जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पाया कि रिसिया कस्बे को सीएचसी को जोड़ने वाले पहुॅच मार्ग पर यूकेलिप्टस के बे-तरतीब पेड़ों ने रास्ते को बिल्कुल सकरा कर रखा है। जिसके कारण किसी भी मरीज़ को चार पहिया वाहन से सीएचसी पहुॅचने में काफी दुशवारी होती होगी। इस समस्या के बारे में जानकारी करने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अतुल श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि पेड़ काटने की अनुमति को लेकर ब्लाक व वन विभाग के बीच काफी अर्से से पत्राचार चल रहा है। जबकि पेड़ों के कारण मरीज़ों को चार पहिया वाहन से चिकित्सालय आने में काफी असुविधा होती है। जिलाधिकारी ने इस समस्या का कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती को निर्देश दिये थे कि तत्काल ब्लाक व वन विभाग से समन्वय कर अनुमति से सम्बन्धित औपचारिकताओं को पूर्ण कर पेड़ों को रास्ते से हटवाने की कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार द्वारा 08 जून 2019 को दिये गये आदेश का असर यह हुआ कि 02 दिवस के अन्दर ही अनुमति से सम्बन्धित कार्यवाही को पूर्ण कर पेड़ों को रास्ते से हटवा दिया गया है। जिससे चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों और उनके तीमारदारों को काफी सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि शनिवार को सीएचसी के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसिया के लिए एक अन्य वैकल्पिक रास्ते का प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






