बहराइच 10 जून। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा ने जानकारी दी है कि 17 जून 2019 को अपरान्ह 03ः00 बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी है। श्री वर्मा ने समिति के सभी सदस्यों से ससमय बैठक में प्रतिभाग करने की अपेक्षा की है। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि जिला बाल संरक्षण समिति की बैठक में परित्यक्त नवजात शिशु बालक-बालिका एवं जोखिम ग्रस्त स्थान एवं अवस्था में पाये गये बच्चों तथा जरूरतमन्द बच्चों को संरक्षणात्मक परिवेश दिये जाने एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ने, आई.सी.पी.एस. अन्तर्गत ब्लाॅक चाइल्ड कमेटी की नियमित बैठकों के आयोजन एवं बच्चों से सम्बन्धित स्पाॅन्सरशिप एवं फास्टर केयर की जानकारी, महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों से सम्बन्धित योजनाओं एवं बाल संरक्षण से सम्बन्धित हेल्प लाइन नम्बरों यथा 181, 1098, 1090, 100 का व्यापक प्रचार-प्रसार, महिला सामाख्या द्वारा संचालित, महिला एवं बाल अधिकार मंच की जानकारी, सिगरेट अधिनियम के अन्तर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा धूम्रपान सामग्री के सेवन, व्यापार एवं क्रय-विक्रय प्रतिषेध के प्रति आमजन को जागरूक करने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के सम्प्रेक्षण गृह, आश्रय गृह, बाल गृह आदि की व्यवस्थाओं, बच्चों के मेडिकल हेतु त्वरित कार्यवाही, विधि के उल्लंघन द्वारा पाये गये बच्चों के लम्बित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण, विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल मित्र थानों की समीक्षा, बालश्रम पर प्रभावी अंकुश के लिए ड्राप आउट बच्चों की संख्या कम करने के लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति की बैठक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अभिभावकों एवं शिक्षकों की मासिक नियमित बैठकों का आयोजन कराये जाने के साथ-साथ किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के समक्ष लम्बित मामलों तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई एवं बाल मित्र थानों की भी समीक्षा की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






