बहराइच 10 जून। जनपद स्वच्छता समिति के सहयोग से यूनीसेफ व आगा खान फाउण्डेशन, भारत के तत्वावधान जल एवं स्वच्छता कार्यक्रम अन्तर्गत विकास भवन सभागार में ओ.डी.एफ. स्थायित्व व ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन विषयक ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की एक दिवसीय क्षमतासंवर्धन कार्यशाला जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यशाला का शुभारम्भ राष्ट्रगान के गायन से हुआ। कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड प्रेरक, आगा खाफ फाउण्डेशन के मोहित, पवन, बृजेश मिश्रा, व अन्य कार्यकर्ता तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद थे। कार्यशाला के दौरान आगा खां फाउण्डेशन के विजय सिंह, फसीह अहमद व अन्य सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा ओडीएफ की निरन्तरता को आगे बनाये रखने के लिए ग्राम स्तर पर तरल व ठोस प्रबन्धन पर आधारित लघु फिल्म के माध्यम से जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के दौरान संस्थागत स्वच्छता और विद्यालय कायाकल्प के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा विकास खण्ड विशेश्वरगंज के ग्राम सुलताना माफी के में तरल व ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना पर भी चर्चा की गयी। कार्यशाला के दौरान जिला विकास अधिकारी मिश्रा ने ओडीएफ के स्थायित्व के लिए तरल व ठोस अपशिष्ट के प्रबन्धन को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए इस कार्य के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर विशेष बल दिया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






