बहराइच 01 जून। मुख्य चिकित्साधिकारी बहराइच ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विशेश्वरगंज के अधीक्षक को निर्देश दिया है कि सामु.स्वा.केन्द्र विशेश्वरगंज से जनहित में स्थानान्तरित किये गये चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा व फार्मासिस्ट प्रेम चन्द्र तिवारी को उनके स्थानान्तरण आदेश की प्रति उनके निज निवास पर प्राप्त करा दें अन्यथा की स्थिति में आदेश की प्रति उनके आवास पर चस्पा कर दी जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कार्यालय आदेश दिनांक 30 मई 2019 के द्वारा सामु.स्वा.केन्द्र विशेश्वरगंज के चीफ फार्मासिस्ट अनिल कुमार मिश्रा व फार्मासिस्ट प्रेम चन्द्र तिवारी का स्थानान्तरण जनहित में क्रमशः सामु.स्वा. केन्द्र मोतीपुर व जरवल के लिए किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर 31 मई 2019 को वह स्वयं उप जिलाधिकारी पयागपुर के साथ स्थानान्तरित कार्मिकों को अवमुक्त करने के लिए सीएचसी विशेश्वरगंज गये थे। परन्तु उक्त दोनों कर्मचारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाये जाने पर, उन्हें एक तरफा कार्यमुक्त कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






