बहराइच-क़स्बा नानपारा के पुरानी बाजार में मोहल्ले वालों की आपत्ति दर्ज कराने के बाउजूद लाइसेंस जारी किये जाने पर लोगों ने पुनः विरोध शुरू कर दिया है आज मांस मंडी के मुद्दे को लेकर मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष राशिद अली के नेतृत में मोहल्ले वासी नगर पालिका परिषद नानपारा के अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार तिवारी,नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू से मिले और लाइसेंस जारी किए जाने पर रोष प्रकट किया अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार तिवारी ने जिलाध्यक्ष को बताया कि मेरी जानकारी में कोई भी लाइसेंस जारी नहीं किये गए हैं अगर अध्यक्ष ने जारी किया हो तो वह जाने और अध्यक्ष का कहना है कि अधिशाषी अधिकारी जाने दोनों लोग एक दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं श्री अली ने कहा कि इससे पूर्व 3 बार नगर पालिका परिषद नानपारा प्रशासन को मोहल्ले वालों ने पार्थना पत्र देकर पुरानी बाजार में सूफी गुलाम किब्रिया के मकान से मुमताज़ दारोगा के मकान तक लाइसेंस जारी न किए जाने की मांग की थी और अध्यक्ष तथा अधिशाषी अधिकारी दोनों लोगों ने आश्वाशन दिया था कि जिस जगह पर मोहल्ले वालों की आपत्ति है उस जगह से हटकर लाइसेंस जारी किया जायेगा मगर अध्यक्ष,और अधिशाषी अधिकारी ने मोहल्ले वालों को गुमराह करते हुए लाइसेंस बनवाने वालों से 50 हज़ार से 1 लाख रुपये लेकर शासन के आदेश को दरकिनार करते हुए मस्जिद और मंदिर के 50 मीटर के अंदर लाइसेंस जारी करके मांस बिक्री की दुकानें लगवा दी है नगर पालिका प्रशासन खुलेआम पैसे के लिए शासन के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा है नगर पालिका परिषद प्रशासन कह रहा है कि जिन लोगो ने आपत्ति दर्ज कराई थी उनकी आपत्ति ख़ारिज कर दी गई है अब सोचनीय विषय यह है कि जनहित को अनदेखा करते हुए नगर पालिका प्रशासन तानाशाही कर रहा है इस मामले पर मुस्लिम महासभा चुप नहीं बैठेगी जिलाध्यक्ष ने बताया कि इसकी शिकायत शासन स्तर पर की गई है
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






