बहराइच 27 मई। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत जनपद के ग्रामीण क्षेत्रो में वितरित किये गए ऋणों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार संचालित एक मुश्त समाधान योजना का दर्जनों लाभार्थियों द्वारा लाभ उठाया गया। एक मुश्त समाधान योजना अन्तर्गत लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) श्रीमती लवी मिश्रा ने विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर विकास खण्ड बलहा के सियाराम, विशेश्वरगंज के पृथ्वीराज, फखरपुर के राम लाल एवं महसी के गया प्रसाद को ब्याज व दण्ड ब्याज की छूट प्रदान कर अवशेष धनराशि जमा कराते हुए प्रमाण-पत्र प्रदान कर दियेे गये। एक मुश्त समाधान योजना के तहत कुल बकाया धनराशि रू. 97225 के सापेक्ष रू. 66485 की छूट प्रदान कर निगम के खाते में रू. 30740 जमा कराए गये। इस अवसर पर अनुगम के सहायक प्रबन्धक देवव्रत शर्मा, लेखाकार जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, वसूली सहायक अजय पाल सिंह, एडीओ ओम प्रकाश गौतम, लालता प्रसाद यादव, ग्राम विकास अधिकारी वैदेही रमन, रंजीत कुमार, सुल्तान अहमद सिद्दीकी, अजीत कुमार व अविनाश शुक्ला, कनिष्ठ लिपिक आशाराम सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






