बहराइच 16 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्ज़र्वर एवं मतगणना सहायक चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 18 मई 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 22 मई 2019 को अपरान्ह 02ः30 बजे से अपरान्ह 04ः30 बजे तक विकास भवन सभागार में सम्पन्न होगा।
यह जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने दी है। श्री चैहान ने मतगणना कार्य के लिए नियुक्त किये गये समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






