बहराइच 09 मई। पुलिस लाइन सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में विशेष किशोर पुलिस इकाई की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें बच्चो से सम्बन्धित दर्ज 08 एफआईआर/शिकयत पर चर्चा हुई व बच्चों को संरक्षित करने के आदेश दिए गये। अक्षय तृतीय (आख्या तीज) जैसे अवसरों पर बाल विवाह जैसी कुप्रथा रोकने/समाप्ति हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय बनाकर एक साथ रोकथाम करने को कहा गया एवं रोके गये बाल विवाह की समीक्षा की गयी तथा सभी बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को अपने-अपने थानों में बाल विवाह की निगरानी रखने को कहा गया। पाक्सों से सम्बन्धित मामलों की समीक्षा कर जरूरी आदेश दिय गये।
बैठक के दौरान पुलिस व बच्चों के बीच इण्टरफे्रस कार्यक्रमों को बढ़ावा देने तथा विशेष किशोर पुलिस इकाई व जिला बाल संरक्षण इकाई बहराइच की सक्रियता से जिले में बच्चों के स्थिति को बेहतर बनाने का निर्णय लिया गया। इस कार्य में श्रम विभाग व महिला समाख्या से भी भरपूर सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
इस अवसर पर श्रम प्रर्वतन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी विशेष किशोर पुलिस महिला सामाख्या से इन्दु गौतम, जिला बाल संरक्षण इकाई से शिवका मौर्या, सुशील कुमार, अरूण शुक्ला, सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी सुशील कुमार, अरूण कुमार, सादिक अली, आन्नद कुमार वर्मा एवं यूनीसेफ से अनिल कुमार, आशा ज्योति केन्द्र महिला हेल्प लाइन, चाइल्ड लाइन एवं प्रथम संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






