बहराइच 05 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर से मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार, डी.आई.जी. डा. राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा की निगरानी में पोलिंग पार्टियाॅ अपने-अपने गन्तव्यों को रवाना हुई।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में 1377 मतदान केन्द्रों के 2812 बूथों के लिए 2812 पोलिंग पार्टियाॅ रवाना की गयी हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में 04-04 सदस्य तैनात किये गये हैं। गल्ला मण्डी परिसर में पोलिंग पार्टियों की रवानगी कार्य का मण्डलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्यवेक्षण किया जाता रहा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






