बहराइच 03 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से चिन्हित मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये माइक्रोआब्ज़र्वर के साथ विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान उनके दायित्वों एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार व जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराना माइक्रोआब्ज़र्वर की जिम्मेदारी है। यदि कहीं पर कोई प्रतिकूल तथ्य संज्ञान में आता है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कन्ट्रोल, उच्चाधिकारियों के साथ-साथ प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। सभी माइक्रोआब्ज़र्वर माॅकपोल की कार्यवाही अपनी देख-रेख में सम्पन्न करायेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






