बहराइच 28 अपै्रल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में 06 मई 2019 को सम्पन्न होने वाले मतदान की वेबकास्टिंग के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान चयनित व्योमटेक जनसेवा केन्द्र के संचालकों व कौषल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उल्लेंखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कुल बूथों के सापेक्ष 10 प्रतिशत 273 बूथों की वेबकास्टिंग की जायेगी। विकास भवन सभागार में परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान केन्द्र बहराइच के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी द्वारा वेबकास्टिंग के सम्बन्ध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पी.डी. डी.आर.डी.ए. श्री सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा व मटेरा अन्तर्गत नियुक्त वेबकास्टिंग आपरेटर्स व कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को 03 मई 2019 तथा महसी, बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज के लिए नियुक्त वेबकास्टिंग आपरेटर्स व कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को 04 मई 2019 को विकास भवन बहराइच में प्रातः 11ः00 बजे से कैमरा उपलब्ध कराया जायेगा। सभी चयनित आपरेटर्स को निर्देशित किया गया कि निर्धारित तिथि पर ससमय उपस्थित होकर कैमरा अवश्य प्राप्त कर लें।
इस अवसर पर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुमित तिवारी, जिला प्रबन्धन कौशल विकास मिशन खजांची लाल यादव, जनसेवा केन्द्रों के जिला प्रभारी ईश्वर शुक्ला, शादाब, अजीम, हिमांशु सैनी, भूपेन्द्र सिह व अलोक मौर्या आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






