बहराइच 27 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में अवस्थित सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में 27 से 30 अप्रैल 2019 तक 02 पालियों में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। प्रथम पाली के लिए प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली के लिए अपरान्ह 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए निर्धारित किये गये रोस्टर की जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि 27 अप्रैल 2019 को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 403 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 404 से 806 तक, 28 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 807 से 1209 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1210 से 1612 तक, 29 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 1613 से 2015 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2016 से 2418 तक तथा 30 अप्रैल को प्रथम पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2419 से 2821 तक व द्वितीय पाली में पोलिंग पार्टी संख्या 2822 से 3096 तक पोलिंग पार्टियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






