बहराइच 26 अपै्रल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार व पुलिस प्रेक्षक एम.आर. घूर्ये ने वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ तथा ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में स्थापित आई.टी. सेल का निरीक्षण कर ग्राउण्ड पोज़ीशनिंग सिस्टम से लैस फ्लाईंग स्क्वायड् टीम के वाहनों की जी.पी.एस. लोकेशन, सी-विजिल एैप इत्यादि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ के निरीक्षण के दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार व पुलिस प्रेक्षक श्री घूर्ये ने कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली आनलाइन, आॅफलाइन व दूरभाष के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण तथा अभिलेखीकरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वय ने निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में रखे अभिलेखों का जायज़ा लिया तथा प्रभारी अधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापरक व समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाय।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी के.बी. वर्मा, सी-विजिल एैप के प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार, व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






