बहराइच 25 अपै्ल। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में प्रयोग हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन व वीवी पैट 26 अपै्रल 2019 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे से जिला निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस से कृषि उत्पादन मंडी समिति में चयनित स्ट्रांगरूम मे ले जायी जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने यह भी बताया कि 27 अपै्रल 2019 से स्ट्रांगरूम के सामने उम्मीदवारों की उपस्थिति में ईवीएम की तैयारी का कार्य किया जायेगा। श्री वर्मा ने समस्त सहायक रिटर्निंग आफिसर को निर्देश दिया है कि 26 अपै्रल 2019 को पूर्वान्ह 08ः00 बजे स्टाफ सहित जिला निर्वाचन कार्यालय पर उपस्थित होकर ईवीएम गोदाम से प्रभारी अधिकारी अपने विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम मशीने प्राप्त कर कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच में अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांगरूम में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखवाते हुए 27 अपै्रल से ईवीएम की तैयारी का कार्य कराना सुनिश्चित करे। तैयारी के सम्पूर्ण प्रकिया की वीडियोग्राफी अवश्य करायी जाए।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






