बहराइच 23 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा कस्बे के श्रीराम जानकी इण्टर कालेज परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम से पूर्व रूपईडीहा कस्बे में भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें कस्बा क्षेत्र में स्थित विभिन्न स्कूलों एवं कालेजों के छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर लोगों को मतदाता जागरूकता का सन्देश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम जानकी इण्टर कालेज साकेत नगर रूपर्दडीहा से उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज वीरेन्द्र यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ला, श्रीराम जानकी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरीश चन्द, शिक्षक, शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






