बहराइच 21 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत बहराइच-भिनगा मार्ग पर स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार सहित मौजूद अधिकारियों मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, विद्यालय के प्रबन्धक पंकज अग्रवाल व रनीश जैन, प्रधानाचार्या हेमलता तिवारी सहित विद्यालय के शिक्षण स्टाफ, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को मतदाता शपथ दिलायी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी श्री चैहान के साथ स्कूल में तैयार किये गये सेल्फी प्वाईन्ट का अवलोकन किया तथा सेल्फी भी ली।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






