बहराइच 19 अप्रैल। जनपद में संभावित बाढ़ से पूर्व की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने बाढ़ से सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले तटबन्धों का संयुक्त रूप से सघन निरीक्षण कर तटबन्धों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर लें। उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि तटबन्धों के निरीक्षण के दौरान संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण पूरी सूक्ष्मता के साथ किया जाय।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित एसडीएम व विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबन्धों की सुरक्षा के दृष्टिगत रेन-कट व रैट होल की मरम्मत का कार्य वर्षा ऋतु से पूर्व कराना सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने बाढ़ के अधिकारियों को निर्देश दिया कि तटबन्धों के निरीक्षण के दौरान संवेदनशील स्थलों के आस-पास मरम्मत से सम्बन्धित सामग्री के स्टोरेज तथा आवश्यकतानुसार मरम्मत सामग्री का आंकलन कर समय पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बाढ़ क्षेत्र के उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी बाढ़ चैकियों का सत्यापन कर सभी आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित कराये जायें। जिलाधिकारी ने संभावित बाढ़ के समय नाव की उपलब्धता तथा गोताखोरों का चिन्हाॅकन कराये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने यह भी कहा कि अभी से क्षेत्र में उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों का चिन्हांकन कर लिया जाये ताकि किसी भी आपातिक समय में आवश्यकतानुसार बचाव एवं राहत कार्यों को संचालित करने में कोई समस्या न उत्पन्न हो। एसडीएम को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ के दौरान एनडीआरएफ व फ्लड पी.ए.सी. के ठहरने इत्यादि के लिए भी भवनों का चिन्हांकन कर लें।
जिलाधिकारी श्री कुमार ने उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बाढ़ चैकियों पर तैनात होने वाले कर्मचारियों की सूची अभी से तैयार कर ली जाय। बाढ़ चैकियों पर अनुभवी व प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती की जाय ताकि ऐसे कर्मचारी अपने पूर्व के अनुभवों एवं प्रशिक्षण के कारण दूसरे कर्मचारियों के मुकाबले बेहतर कार्य कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी 48 बाढ़ चैकियों का वर्षा ऋतु से पूर्व विद्युतीकरण करा दिया जाय ताकि रात्रि के समय बाढ़ सम्बन्धित कार्यों के निष्पादन में कोई असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ से पूर्व बाढ़ क्षेत्र के सभी पशुओं के टीकाकरण इत्यादि का कार्य पूर्ण करा लिया जाय साथ ही बाढ़ के समय पशुओं के लिए भूसा, चारा एवं आवश्यक दवाओं इत्यादि के प्रबन्ध के लिए टेण्डर आदि से सम्बन्धित सभी कार्यवाही पूर्ण कर ली जाय। बाढ़ के दौरान लोगों को खाद्यान्न पदार्थों का वितरण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं ससमय पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये। अग्निशमन विभाग को सभी तहसील क्षेत्रों में विभागीय टीम गठित कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ क्षेत्र से सम्बन्धित सभी सीएचसी एवं पीएचसी तथा बाढ़ चैकियों पर आवश्यकतानुसार सभी प्रकार की औषधि तथा स्टाफ की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के साथ-साथ बाढ़ से पूर्व तथा बाढ़ के पश्चात संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें साथ ही लोगों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए इसके सम्बन्ध में जागरूक भी किया जाय। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के क्षतिग्रस्त मार्ग व पुलिया इत्यादि के कारण राहत व बचाव कार्य प्रभावित न होन पायेे, इसके लिए संभावित बाढ़ से पूर्व सड़कों एवं पुलियों इत्यादि की आवश्यक मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाय। ं
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के ऐसे स्कूल भवन जहाॅ दौरान-ए-बाढ़ जल भराव के कारण पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो जाता है, के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार कर लें। वैकल्पिक स्थलों पर स्कूल संचालन के लिए तैयार की जाने वाली कार्ययोजना में एमडीएम को भी सम्मिलित किया जाये ताकि बच्चों को निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन मिलता रहे। बैठक के दौरान जल निगम को निर्देश दिया गया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सत्यापन कर आवश्यकतानुसार इण्डिया मार्का-2 हैण्डपम्पों के उच्चीकरण का कार्य पूर्ण करायें। जबकि पुलिस विभाग को निर्देश दिया गया कि बाढ़ के दौरान तटबन्धों, बाढ़ चैकियों, बाढ़ शरणालयों व प्रभावित क्षेत्र की सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। बैठक के दौरान स्टीयरिंग ग्रुप से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व एसडीएम मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






