बहराइच 17 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक 2006 बैच के आई.ए.एस. आफिसर मिथलेश कुमार जनपद पहुॅच गये हैं। सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति विभाग में एडिशनल कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात हैं। सामान्य प्रेक्षक का मोबाइल नम्बर 8765002478 तथा दूरभाष नम्बर 05252-232368 व 232340 है। सामान्य प्रेक्षक लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 01 में ठहरेंगे। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपरान्ह 05ः00 बजे से साॅय 07ः00 बजे तक प्रेक्षक से मुलाकात कर सकते हैं। सामान्य प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) सर्वेश चन्द्र श्रीवास्तव मो.न. 7235003256 व 9540439526 है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






