बहराइच 17 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने तथा निर्वाचन के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण तथा जनपद स्तर से सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में पूर्व से स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ में दूरभाष नम्बरों की संख्या 03 से बढ़ाकर 08 कर दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए प्रभारी निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ/जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा ने बताया कि पूर्व में स्थापित दूरभाष नम्बर 05252-235780, 235784 व 235743 के अतिरिक्त 05 नये दूरभाष स्थापित किये गये हैं जिनका नम्बर 05252-232328, 232309, 232338, 232326 व 232332 हैं। श्री वर्मा ने बताया निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ का टोल फ्री नम्बर 1950 है। श्री वर्मा ने बताया कि कोई भी इच्छुक व्यक्ति कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ के ई-मेल एड्रैस सीओएनटीआरओएलआरओओएमबीआरएच एट जीमेल डाट काम के माध्यम से निर्वाचन से सम्बन्धित अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ को राउण्ड-द-क्लाक संचालित करने के लिए 03 शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






