बहराइच 12 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक डा. राजी एन.एस. ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नानपारा व मटेरा अन्तर्गत स्थापित एस.एस.टी. चेक पोस्ट तथा रूपईडीहा चेक पोस्ट व थाना रूपईडीहा का औचक निरीक्षण कर व्यय अनुवीक्षण के सम्बन्ध में अब तक की गयी कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्यय प्रेक्षक डा. राजी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के चेक प्वाईन्ट स्थल जमादार गाॅव, नानपारा-नवाबगंज मार्ग पर स्थित मथुरा चैराहा व हाड़ा बसेहरी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मटेरा अन्तर्गत गंगापुर गुलरिहा बैरियर का निरीक्षण कर मौजूद अधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित पंजिकाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर तहसीलदार नानपारा दिनेश सिंह, व्यय प्रेक्षक के लाइज़न आफिसर ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सहायक अभियन्ता सतीश राघवेन्द्रम व उद्यान निरीक्षक कु. रश्मि शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के पश्चात उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय ने चीनी मिल गेस्ट हाउस में व्यय प्रेक्षक को व्यय अनुवीक्षण अन्तर्गत की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






