बहराइच। कैसरगंज बस स्टॉप के निकट शुक्रवार की शाम चाचा भतीजे के बीच हुए वाद विवाद में भतीजे ने चाकू से चाचा पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे चाचा को गंभीर रुप से घायल हो गये। भतीजे को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। शुक्रवार की शाम सहबान पुत्र छेदन निवासी पबना रोड कैसरगंज व मशकूर पुत्र नूर हसन निवासी कैसरगंज के बाद के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया। जिसमें मशकूर ने सहबान पर चाकू से हमला बोल दिया। जिसमें सहबान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे ग्रामीणों ने सीएचसी कैसरगंज में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसएचओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आपस चाचा भतीजे हैं तथा दोनों के बीच काफी दिनों से परिवारिक विवाद चल रहा है। सहबान की पत्नी चाँदनी देवी के की ओर से तहरीर से नामजद तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






