बहराइच। नानपारा लखीमपुर नेशनल हाईवे पर थाना मोतीपुर अंर्तगत कुड़वा बैरियर के पास ट्रक व बाइक सवार की ठोकर से एक युवती की मौत हो गई। मिहींपुरवा के कुडवा के पास पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो लोग नीतू 23 वर्ष पुत्री बजरंगी निवासी गांव सेमरी मलमला, भगवान दास फ़ार्म तथा शोभाराम पुत्र कैलाशनाथ 30 वर्ष निवासी महबूबनगर गम्भीर रुप से घायल हो गए। राहगीरों ने इसकी सूचना मोतीपुर पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सीएचसी मोतीपुर में भर्ती कराया। जहाँ घायल नीतू की हालत नाज़ुक देखते हुये डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। उपचार के लिए लाई गई लड़की की जिला अस्पताल में देर रात मौत हो गयी हांलाकि लड़के को सिर्फ मामूली चोटे आई हैं। लड़की के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






