लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरवलरोड के गांव जोगिया के पास बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबिक 2 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीतापुर के नीमसार मिश्रिख के गांव अल्लीपुर गोकुला के रहने वाले कुछ लोग बोलेरो से कोतवाली कर्नलगंज जिला गोंडा गए थे। वापस लौटते समय बोलेरो गाड़ी नंबर यूपी 43 एच 7886 जोगिया गांव के पास हाईवे के किनारे खराब खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं और एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। आठ लोग घायल हो गए। इनमें दो की हालत गंभीर है। जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का सीएचसी मुस्तफाबाद जरवलरोड में इलाज चल रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






