बहराइच 14 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत बुधवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिले के अधिकारियों का आहवान्ह किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान के अवसर पर जनपद में न्यूनतम 80 प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्रभावी एवं कारगर कार्ययोजना तैयार करें। श्री कुमार ने प्रभारी अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी से अपेक्षा की कि ऐसी कार्ययोजना तैयार करें जिसमें सभी आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जा सके। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में गुड वर्क करने वाली टीमों को आयोग की ओर से सम्मानित कराया जायेगा।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में तैयार प्रचार-प्रसार सामग्री का जनपद के प्रमुख स्थानों एवं कार्यालयों में प्रदर्शित कराया जाय ताकि आयोग की मंशानुरूप मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅच सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्वीप अन्तर्गत दिव्यांगजनों, महिलाओं, युवकों, वरिष्ठ नागरिकों को प्रेरित करने पर भी विशेष बल दिया जाय।
स्वीप सेल द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि गाॅव स्तर पर बुलावा व मतदाता जागरूकता टोली का गठन किया गया है। यह टोली बीडीओ, एमओआईसी, बीईओ, सीडीपीओ व एडीओ पंचायत के अधीन कार्य करेंगी। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बीडीओ को टीमों के कार्य के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाये ताकि वे आगे टीम के सदस्यों को प्रशिक्षित कर सकें। बैठक के दौरान यह भी बताया गया कि सफाई कर्मी, रोज़गार सेवक, युवक मंगल दल के सहयोग से ग्राम पंचायतों में मतदान तिथि के प्रचार-प्रसार के लिए मुनादी करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुनादी के लिए जिला स्तर से मैटर का निर्धारण कर दिया जाय।
स्वीप सेल द्वारा तैयार की गयी कार्ययोजना के अनुसार नगर क्षेत्रों में मतदान दिवस तक अधिशासी अधिकारियों के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का ई-रिक्शा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जायेगा। मतदाता जागरूकता के लिए ब्लाक एवं नगरीय क्षेत्रों में जागरूकता रैली व मानव श्रृंखला का निर्माण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि रैली इत्यादि आयोजनों के लिए कैलेण्डर तैयार कर लें और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में शिक्षण संस्थाओं व छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाय। श्री कुमार ने यह भी सुझाव दिया कि रैली के समापन स्थल पर नुक्कड़ नाटक इत्यादि का मंचन कर लोगों को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में सन्देश दिया जाय। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता के लिए पेट्रोल पम्पों, बैंक शाखाओं, एटीएम, सरकारी व गैर सरकारी बसों, टैक्सी, स्कूल वाहनों, एम्बुलेन्स सेवा के वाहनो, पुलिस डायल 100 पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित पोस्टर व स्टीकर डिस्प्ले किये जायें।
मतदाता जागरूकता के लिए चीनी मिलों में आने वाले वाहनों पर भी प्रचार-सामग्री लगायी जायेगी तथा किसानों को बल्क मैसेज भी भेजे जायेंगे। इसके साथ ही बैंकों व डाकघरों की जमा व निकासी पर्ची, चिकित्सालयों में रोगियों की पर्ची, मेडिकल स्टोर द्वारा प्रदान की जाने वाली पर्चियों पर भी मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित मोहर लगायी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, महसी के सुरेन्द्र नारायन त्रिपाठी, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






