बहराइच 14 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान अवसर पर शत-प्रतिशत मतदाताओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अन्तर्गत खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजलाल वर्मा के नेतृत्व में पूर्व माध्यमिक विद्याालय बेगमपुर में परिषदीय अध्यापक/अध्यापिकाओं के मध्य खो-खो व वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्डों के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मौजूद लोगों से अपील की कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान दिवस 06 मई को सभी लोग अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें।
कार्यक्रम का समापन करते हुए उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती ने सभी उपस्थित शिक्षकों-शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व खेल प्रेमियों को मतदाता शपथ दिलायी तथा विजेता टीम को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। खो-खो महिला वर्ग में फखरपुर व बलहा की टीम संयुक्त रूप से विजेता रही। जबकि खो-खो पुरूष वर्ग में फखरपुर विजेता रही। वालीबाल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में हुज़ूरपुर विजेता रही जबकि पुरूष वर्ग का फाइनल मैच ब्लाक मिहींपुरवा व पयागपुर के मध्य खेला गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय द्विवेदी व अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं सत्यदेव, फूलचन्द्र मौर्य, संतोष कुमार शुक्ला, सियाराम चैरसिया, धर्मेन्द्र पाल, श्रीमती ऊषा पाठक, मनीष चैधरी, संतोष कुमार सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, राम लाल, सईद अंसारी, विद्याा विलास पाठक, महेन्द्र प्रताप सिंह, जगदीश प्रसाद, श्रीमती समर फिरदौस, प्रियंका पाण्डेय, राधारानी शर्मा, शैलकुमारी शर्मा, पूनम, राजेश कुमार वर्मा, राहुल वर्मा, अरविन्द कुमार, राघवेन्द्र पताप सिंह, कुसमेन्द्र सिंह, प्रशान्त सिंह, राज कुमार यादव, रामेन्द्र, पंकज, प्रमोद, कलीम अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






