ककरहा रेंज में बालिका की मौत के बाद तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो हाथियों को काबिंग के लिए लगाया है। सोमवार को दोनों हाथी पगडंडी और खेतों में वनकर्मियों की मौजूदगी में कांबिंग करते रहे लेकिन तेंदुआ नहीं दिखाई दिया कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र के ककरहा रेंज अंतर्गत गूढ़ निबियागौढ़ी, गिरगिट्टी मटियापुरवा में दो बालकों पर तेंदुए ने हमला कर उन्हें निवाला बना लिया था। इसके बाद तेंदुए ने इसी क्षेत्र के मझरा खालेपुरवा निवासी 11 वर्षीय बालिका को गुरुवार को निवाला बनाया था। इससे ग्रामीण काफी नाराज हो गए। ग्रामीणों की नाराजगी और तेंदुए के निरंतर बढ़ रहे हमले को देखते हुए वन विभाग ने दो हाथियों को कांबिंग के लिए ककरहा रेंज भेजा। महावत इरशाद व एक अन्य द्वारा हाथियों से कांबिंग करायी जा रही है सोमवार को वन क्षेत्राधिकारी मोहम्मद इरफान, डिप्टी रेंजर आरबी राव, वन रक्षक सुनील जायसवाल, अमर सिंह, गोले यादव की अगुवाई में सभी ने नकौहा मार्ग, मझरा, खालेपुरवा समेत अन्य पगडंडियों पर हाथियों से कांबिंग करवाई। गन्ने के खेत में हाथी गए लेकिन तेंदुए का पता नहीं लग सका। हाथी पर सवार वनकर्मी दिन भर खाक छान रहे हैं लेकिन तेंदुआ दूसरी ओर चला गया। ककरहा रेंज में तीन हमले के बाद ड्रोन उड़ाए गए। दो हाथियों को कांबिंग के लिए लगाया गया। ऐसे में संभावना जतायी जा रही है कि भीड़ व कांबिंग को देखते हुए तेंदुआ दूसरे क्षेत्र में चला गया हो। इस पर भी नजर रखी जा रही है। तेंदुए के काफी दूर जाने की पुष्टि होने पर ही हाथियों की कांबिंग रुकेगी।
–
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






